- Advertisement -
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने दो एचएएस (HAS) अधिकारियों को इधर-उधर किया है। वहीं, एक को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करते हुए एक एचएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर (Deputy Resident Commissioner) हिमाचल भवन नई दिल्ली विवेक महाजन अब एसडीएम पांवटा साहिब सिरमौर (SDM paonta Sahib Sirmaur) होंगे। वह एसडीएम नाहन सिरमौर रजनेश कुमार को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी पंकज शर्मा को डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर हिमाचल भवन नई दिल्ली लगाया गया है। वहीं, असिस्टेंट कमिश्नर टू डिवीजनल कमिश्नर मंडी (Assistant Commissioner to Divisional Commissioner, Mandi) कुलदीप सिंह पटियाल को जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी (District Tourism Development Officer Mandi) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस बारे आज मुख्य सचिव अनिलकुमार खाची ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
- Advertisement -