-
Advertisement
हिमाचल में #Corona के बढ़ते मामलों पर सरकार चिंतित, सख्ती की तैयारी
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि कांगड़ा (Kangra) जिला में कोरोना (#Corona) के 100 से अधिक मामले एक साथ आने पर सरकार चिंतित है। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले एक-दो दिन में प्रदेश में मामलों में बढ़ोतरी होती है तो सरकार कोरोना नियमों को सख्त करने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि अभी केवल कांगड़ा जिले में ही दो माह के बाद 100 से अधिक मामले आए हैं। उन्होंने लोगों ने सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग मास्क (Mask) पहने और दो गज की दूरी का पालन करें।
यह भी पढ़ें: प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में लगवाया Corona का टीका, बोले- महाअभियान में शामिल हों प्रदेशवासी
बता दें कि पिछले कल कांगड़ा जिला में लंबे समय के बाद अधिक मामले आए हैं। कल कांगड़ा में 108 नए मामले आए थे। अधिकतर मामले ग्यातो मोनेस्ट्री सिद्धपुर (GYOTOE MONESTAY SIDHPUR) से सामने आए हैं। ग्यातो मोनेस्ट्री सिद्धपुर में अब तक 150 से अधिक मामले आ चुके हैं। लंबे समय के बाद एक साथ इतने मामले आना चिंता का विषय है।