-
Advertisement
जयराम सरकार ने बचाई Panchkula में फंसे जुब्बल निवासी की जान, सुरक्षित पहुंचाया घर
शिमला। कोरोना संकट के बीच कई बीमारियों से जूझ रहे जिला शिमला के जुब्बल निवासी कुलदीप सूद की मदद को हिमाचल सरकार आगे आई और उनके परिवार को मुश्किल से बाहर निकाल लिया। कुलदीप सूद और उनके परिजनों ने मदद के लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) तथा प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार सांस की तकलीफ से जूझ रहे 64 वर्षीय कुलदीप सूद लॉकडाउन के चलते पंचकूला (Panchkula) में फंसे थे। वह कई बीमारियों से पीड़ित होने के कारण ऑक्सिजन मशीन पर निर्भर हैं। वह पंचकूला के सेक्टर-11 में अपनी पत्नी व बेटी के साथ एक कमरे में रह रहे थे, जहां ऑक्सीजन मशीन के गर्म होने के कारण घुटन महसूस कर रहे थे। उन्होंने कई रातें बालकनी में बिना सोए गुजारी। उनकी तबीयत को लेकर पूरा परिवार परेशान था और इस संकट के समय में प्रदेश सरकार उनकी सहायता के लिए आगे आई। चिकित्सा कर्मियों का एक दल पंचकूला में कुलदीप सूद के घर गया तथा ना केवल उन्हें आवश्यक दवाइयां प्रदान कीं, बल्कि ऑक्सिजन मशीन उपलब्ध करवाने में भी सहायता की। सीएम के निर्देशों के अनुसार एक निःशुल्क एंबुलेंस का प्रबंध किया गया तथा 20 अप्रैल को कुलदीप सूद तथा उनके परिजनों को पंचकूला से जुब्बल पहुंचाया गया।