- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार ने पुलिस विभाग (Police Department) में फेंट की है। सरकार ने 17 डीएसपी (DSP) इधर-उधर किए हैं। वहीं 10 प्रोमोट डीएसपी (Promote DSP) को तैनाती दी है। इसके अलावा एक के ट्रांसफर आर्डर (Transfer order) रद्द किए हैं। साथ ही प्रोबेशनर पीरियड पूरा करने पर एक को तैनाती दी है। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार एडिशनल एसपी हयूमन राइट कमिशन शिमला भूपेंद्र सिंह नेगी को एडिशनल एसपी एचआरसी शिमला लगाया है। उनके पास एएसपी लोकायुक्त शिमला का अतिरिक्त कार्यभार (Additional charge) रहेगा। डीएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी बिलासपुर सुनील दत्त अब डीएसपी रोहड़ू होंगे।
डीएसपी एलआर सीआईडी शिमला रमेश कुमार शर्मा को डीएसपी एलआर सोलन लगाया है। डीएसपी एचपी आईपीएस डरोह धर्म चंद को डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह भेजा गया है। डीएसपी सुंदरनगर तरणजीत सिंह को डीएसपी विजिलेंस धर्मशाला लगाया है। डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर ब्रह्म दास भाटिया अब डीएसपी पीएसओ बीबीएमबी तलवाड़ा होंगे। डीएसपी चौपाल संतोष कुमार शर्मा को डीएसपी विजिलेंस (DSP Vigilance) में तैनाती दी है। डीएसपी देहरा लालमन अब डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर होंगे। डीएसपी कम पीएसओ बीबीएमबी तलवाड़ा जितेंद्र कुमार को डीएसपी पांचवीं बटालियन जंगलबैरी में तैनाती दी है। डीएसपी कांगड़ा विनोद कुमार अब डीएसपी पहली बटालियन बनगढ़ हमीरपुर होंगे। डीएसपी विजिलेंस सिरमौर एट नाहन प्रतिभा चौहान को डीएसपी छठी बटालियन कोलर सिरमौर लगाया है। डीएसपी एलआर सोलन अनिल कुमार अब डीएसपी तीसरी बटालियन पडोह मंडी होंगे। प्रोबेशनर अवधि पूरी कर चुके डीएसपी अनिल कुमार को डीएसपी हरोली में तैनाती दी है।
डीएसपी सीआईडी क्राइम शिमला राजू को डीएसपी एलआर पुलिस हेडक्वार्टर शिमला लगाया है। डीएसपी चौथी बटालियन जंगलबैरी ओंकार सिंह अब डीएसपी जवाली होंगे। डीएसपी विजिलेंस धर्मशाला रणधीर सिंह को डीएसपी देहरा लगाया गया है। डीएसपी हरोली धनराज अब डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह होंगे। डीएसपी विजिलेंस बिलासपुर संजय कुमार को डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह लगाया गया है। डीएसपी रोहड़ू के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे बहादुर सिंह के तबादला आदेश रद्द कर दिए हैं।
सरकार ने हेमराज को डीएसपी छठी बटालियन कोलर सिरमौर, जगदीश चंद को डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह, गुरबचन सिंह को डीएसपी सुंदरनगर और राम देव को स्टाफ ऑफिसर आईजीपी मंडी में तैनाती दी है। संजीव कुमार-पांच को चौथी बटालियन जंगलबैरी, वरुण पटियाल को डीएसपी चौपाल, बिन्नी मन्हास को डीएसपी बंजार, मुकेश कुमार को डीएसपी सीआईडी क्राइम शिमला, कैलाश चंद को डीएसपी पुलिस हेडक्वार्टर शिमला में तैनाती देने के बाद विजिलेंस में लगाया है। वहीं, सुनील कुमार डीएसपी कांगड़ा होंगे।
- Advertisement -