-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच Lockdown के दौरान स्टेशन छोड़ने वाले सचिवालय कर्मियों पर गिरेगी गाज
शिमला। कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के दौरान शिमला छोड़कर दूसरे स्थानों पर जाने वाले सचिवालय कर्मियों को लेकर जयराम सरकार (Jairam govt) ने सख्त रुख अपनाने की तैयारी कर ली है। कार्मिक विभाग ने सचिवालय (Secretariat) के सभी ब्रांच अधिकारियों से अपने अधीन आने वाले ऐसे सभी कर्मियों की सूची मांगी है जो स्टेशन पर मौजूद नहीं है। सभी अधिकारियों को ये सूची तीन दिन में उपलब्ध कराने को कहा है।
जयराम सरकार ने मार्च महीने में आदेश जारी किए थे कि कोविड-19 वायरस की वजह से कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा। साथ ही जरूरत के अनुसार कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जाएगा। इस कवायद के दौरान कई मर्तबा ऐसा सामने आया कि जरूरत पर कर्मचारी इसलिए नहीं मिले क्योंकि वह शिमला में नहीं थे। बड़ी संख्या में कर्मचारी अपने मूल निवास चले गए जिससे काम में परेशानी का सामना करना पड़ गया। इसके चलते ही जयराम सरकार ने ऐसे कर्मचारियों पर सख्ती करने का निर्णय लिया है।