- Advertisement -
मंडी। कोरोना वायरस( Coronavirus)के बढ़ते प्रकोप के दौरान यदि जरूरत पड़ी तो सरकार प्राइवेट हास्पिटल ( Private hospital)भी टेक ओवर करेगी। यह जानकारी जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal shakti Minister Mahendra Singh Thakur)ने आज मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान दी। इससे पहले उन्होंने मंडी में जिला स्तरीय हिम सुरक्षा अभियान( Him Suraksha Abhiyan) का विधिवत रूप से आगाज किया और जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि प्रदेश के किसी क्षेत्र विशेष में कोरोना का कहर बढ़ता है तो बेहतर उपचार के लिए संबंधित क्षेत्र के तहत आने वाले प्राइवेट हास्पिटल भी सरकार टेक ओवर (Take over) करेगी। इस संदर्भ में कैबिनेट ने निर्णय ले लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर से बेहतर उपचार देने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे हिम सुरक्षा अभियान में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाए और उन्हें सैंपल देने के प्रति प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि मंडी जिला में इस अभियान को सफल बनाने के लिए 1255 टीमों का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल किए गए हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि अभियान के दौरान वह खुद गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर उनके साथ डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर, सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा, मेडिकल कॉलेज के एसएमएस डा. जीवानंद चौहान, नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन ठाकुर और स्वास्थ्य विभाग के अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
- Advertisement -