Home»शिमला • हिमाचल» जयराम सरकार ने बदले तीन आईपीएस, दो आईएएस को अतिरिक्त जिम्मेदारी
जयराम सरकार ने बदले तीन आईपीएस, दो आईएएस को अतिरिक्त जिम्मेदारी
Update: Tuesday, November 27, 2018 @ 1:43 PM
- Advertisement -
शिमला।सरकार ने तीन आईपीएस का भी तबादला किया है। एडीजी एंड कमाडेंट जनरल, होमगार्ड, सिविल डिफेंस और फायर सर्विस श्याम भगत नेगी को एडीजी लॉ एंड आर्डर लगाया गया है।एडीजी स्टेट विजिलेंस डॉ. अतुल वर्मा अब एडीजी और कमाडेंट जनरल होमगार्ड, सिविल डिफेंस और फायर सर्विस होंगे। एडीजी पुलिस लॉ एंड ऑर्डर अनुराग गर्ग को एडीजी स्टेट विजिलेंस तैनाती दी है। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
वहीं, दो आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। डिवीजनल कमिश्नर शिमला डॉ. सुनील कुमार चौधरी अब एमडी एचआरटीसी शिमला का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। साथ ही निदेशक महिला व बाल विकास विभाग राजेश शर्मा को लेबर कमिश्नर कम निदेशक इंप्लाइमेंट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।