-
Advertisement
सनातन विरोधी हैं सीएम, ईद पर फ्री बस सेवा देना आचार संहिता का उल्लंघन
Jairam Thakur: हमीरपुर में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ईद त्योहार (Eid Festival) पर केवल मुस्लिम महिलाओं के लिए एचआरटीसी में फ्री बस सुविधा (Free Bus Service) को लेकर सीएम को घेरा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने हैदराबाद, कर्नाटक के चुनावों में कहा कि 97 प्रतिशत हिंदू है, वहां हिंदुओं की पार्टी को हराकर सत्ता में आए है और आज ईद त्योहार पर एचआरटीसी बसों में केवल मात्र मुस्लिम महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की नोटिफिकेशन निकाल कर जाहिर कर दिया है कि सुक्खू क्या चाहते है। उन्होंने कहा कि सनातन का विरोध करके इस तरह की राजनीति की जा रही है और केवल वोट के लिए राजनीति करना बहुत महंगा पड़ेगा। जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि आचार संहिता लागू हो चुकी है और चुनावी दिनों में इस तरह की नोटिफिकेशन आना आचार संहिता की सरेआम उल्लंघना है।
मैथमेटिक्स सीएम सुक्खू का भी ठीक नहीं
सीएम सुक्खू के बीजेपी नेताओं के मैथमेटिक्स (Mathematics) कमजोर वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि मैथमेटिक्स मेरा पहले से ही कमजोर रहा है और मैं कही परीक्षा देने नहीं जा रहा हूं। मैथमेटिक्स सीएम सुक्खू का भी ठीक नहीं है क्योंकि आपकी सीटें 43 से 34 कैसे पहुंच गई? अगर नौ उपचुनाव होते है तो सभी बीजेपी के ही जीतेंगे और तब सीएम को स्वयं ही मैथमेटिक्स समझ आ जाएगा।
विक्रमादित्य बताएं आपके विभाग की क्या हालत है?
जयराम ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य (Vikramaditya) अभी चुनाव लडेंगे क्योंकि वह अभी चुनाव मैदान में नहीं है। बीजेपी प्रत्याशी कंगना रणौत के खिलाफ मुददों पर बहस करना चाहते है तो स्वागत है लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणियां गलत है। अगर दौर आगे बढ़ गया तो किसी को भी परेशानी पैदा कर सकता है। उन्होंने विक्रमादित्य सिंह से कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंद्रह महीने में क्या किया और आपके विभाग की क्या हालत रही है? इस के बारे में भी सबको बताए तो यह बेहतर रहेगा।
यह भी पढ़े:कांग्रेस के तीन नेता बनना चाह रहे सीएम का चेहरा, बौखलाहट में सुक्खू
तनाव में हैं सीएम सुक्खू, हम समझते हैं
सीएम सुक्खू की पीड़ा को वह समझते है क्योंकि हिमाचल की राजनीति में हुए घटनाक्रम से सुक्खू तनाव (Tension) में है। जयराम ने कहा कि अगर सुक्खू विचलित नहीं होते तो भुट्टो पर इस तरह की टिप्पणी नहीं करते। चुनावों के दिनों में इस तरह की टिप्पणी व शब्दों का प्रयोग करने से प्रदेश की जनता भी सब जान चुकी है।