-
Advertisement
जयराम का आरोप, OPS में बड़ी कटौती करने जा रही सुक्खू सरकार
Lok Sabha Election 2024: मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सुक्खू सरकार पर OPS को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोकसभा चुनावों के बाद OPS की राशि में बड़ी कटौती (Big Cut) करने जा रही है। कर्मचारियों को अभी रिटायरमेंट पर मिलने वाले वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलता है लेकिन अब सुक्खू सरकार सिर्फ 30 प्रतिशत देने पर मुहर लगाने वाली है। इस संदर्भ में फाइल बनकर तैयार हो चुकी है और यह फाइल मुख्य सचिव के पास भी पहुंच गई है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग के लिए इस फाइल को एजेंडे में शामिल भी कर दिया गया है। चुनावों के बाद पहली मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर 30 प्रतिशत ही पेंशन देनी है तो OPS और NPS में क्या अंतर रह जाएगा। सुक्खू सरकार अभी तक कर्मचारियों को ना तो DA दे पाई है और ना ही एरियर। अब उल्टा पेंशन में कटौती की जा रही है। जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद उनके साथ बड़ा अन्याय होने वाला है, सचेत हो जाएं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी कभी बदले की भावना से काम नहीं करती।
वहीं, सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र निहरी के नागधार में आयोजित एक जनसभा के दौरान जयराम ने कहा कि जब देश में BJP की ही सरकार बनने वाली है तो कांग्रेस पार्टी के लोगों को अपना वोट खराब नहीं करना चाहिए। जयराम ठाकुर ने सराजी लोकभाषा का तड़का लगाते हुए कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग भी देश में BJP सरकार आने की बात कहते हैं। देश में पहली बार हालात हैं कि पूरा देश केंद्र में BJP सरकार बनने को लेकर पहले ही परिणाम निकाल चुका है। जब देश के लोगों ने चुनाव से पहले ही परिणाम निकल दिया है तो झगड़ा ही खत्म हो गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि एक समय कांग्रेस केंद्र में 400 सीटों से पार होती थी। लेकिन आज जहां BJP 400 पार का नारा देती है वहीं कांग्रेस 40 से पार का जुगाड़ कर रही है। कांग्रेस पार्टी 40 सीटों पर ही अटक गई है और BJP का इस प्रकार का समय देखना सभी के लिए सौभाग्य का विषय है।
-नितेश सैनी