- Advertisement -
धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि किशन कपूर दिल्ली से और विशाल शिमला से धर्मशाला के लिए बहुत कुछ लाएंगे। धर्मशाला उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भागसू नाग व संगम पार्क में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों ने बहुत बढ़िया सहयोग दिया, अब बारी विधानसभा चुनाव की है, इसलिए विशाल नैहरिया को आशीर्वाद दें।
मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp जी हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने के लिए धर्मशाला व पच्छाद की जनता से अनुरोध करते हैं की 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में भारी मतों से भाजपा को अपना आशीर्वाद व समर्थन दें। pic.twitter.com/LJCehc4Puh
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 19, 2019
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट धर्मशाला में हो रही है। धर्मशाला का महत्व इसलिए भी बढ़ रहा है। इस मीट में शिरकत करने के लिए साल में दूसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी धर्मशाला आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने वह काम किया है , जिसकी लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी। धारा 370 हटाने एक ऐतिहासिक फैसला है। जयराम ठाकुर ने भाजयुमो की खनियारा से निकाली गई बाइक रैली को कोतवाली बाज़ार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -