-
Advertisement
चुनावी रैलियों में मस्त जयराम सरकार बागवानों को भूली : नरेश चौहान
शिमला। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान (Congress party vice president Naresh Chauhan) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में बारिश से सड़कें बंद हैं और हिमाचल (Himachal) की जयराम सरकार चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त है। सडकें बंद होने से बागवानों को अपनी फसल मार्केट पहुंचाने में दिक्कत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सेब बहुल इलाकों में सड़कें बंद होने से सेब की फसल बर्बाद हो रही है। जयराम सरकार चुनावी मोड में है और उसको बागवानों और किसानों को कोई चिंता नहीं है। प्रदेश में बीते दिनों से बारिश हो रही हैए जिससे कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं।
यह भी पढ़ें:बरसात ने हिमाचल को पहुंचाया दो हजार करोड़ से ज्यादा के नुकसान : आरडी धीमान
शिमला जिला में रोहड़ू, जुब्बल, चौपाल, रामपुर (Rohru, Jubbal, Chaupal, Rampur) के कुछ इलाकों, कुल्लू (Kullu) जिला में निरमंड, आनी, बंजार और किन्नौर जिला में बड़ी संख्या में सड़कें भूस्खलन से बंद हो गई हैं। इन सड़कों को खोलने का काम जयराम सरकार नहीं कर रही। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों सेब का सीजन चल रहा है। सरकार का इन सड़कों को खोलने की ओर कोई ध्यान नहीं है। इससे बागवानों का करोड़ों का सेब बर्बाद हो रहा है। सेब को बागवान मार्केट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बागवानों की सालभर की कमाई सरकार की नाकामी की भेंट चढ़ रही है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार से पहले ही सेब बागवान परेशान हैं। सरकार ने सेब में इस्तेमाल होने वाले उर्वरकों और दवाइयों पर सब्सिडी खत्म कर दी हैए जिससे इनकी लागत दोगुनी से भी अधिक हो गई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group