-
Advertisement
जयराम का सुक्खू सरकार पर तंज; कहा- केंद्र के दम पर बांटा जा रहा राहत पैकेज
मंडी। सुक्खू सरकार (Sukhu Govt.) केंद्र के द्वारा दी गई मदद के दम पर प्रदेश में आपदा का राहत पैकेज (Relief Package) बांट रही है। और ऐसे में यह कहना कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को कोई मदद नहीं दी, यह जरा भी तर्कसंगत नहीं है। यह तंज पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने आज सर्किट हाउस मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के उपरांत मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान सुक्खू सरकार पर कसा।
कम से कम केंद्र सरकार का आभार जताएं सुक्खू सरकार
जयराम ठाकुर ने कहा कि जो आपदा राहत पैकेज घोषित किया गया है उसमें केंद्र की तरफ से सबसे पहले दिए गए 364 करोड़, बाद में दिए गए 190 करोड़, NDRF के तहत दिए गए 200 करोड़, मनरेगा (MANREGA) के तहत दिए गए एक हजार करोड़ और साढ़े 6 हजार मकान शामिल हैं। इतना कुछ मिलने के बाद भी यह कहा जा रहा है कि केंद्र की तरफ से कुछ नहीं दिया गया। और मदद के लिए मांग की जा सकती है लेकिन जो मिला उसके लिए कम से कम केंद्र सरकार का आभार जता दें तो बेहतर रहेगा।
नगर निगमों में मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव ना करवाना सरकार की नाकामी
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की चार नगर निगमें सरकार की नाकामी के कारण मेयर और डिप्टी मेयर (Mayor And Deputy Mayor)के बिना चल रही हैं। विकास के जो भी काम हैं वो पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं। मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव ना करवा पाना प्रदेश सरकार (State Govt.) की नाकामी को दर्शाता है। नियमों के तहत इस पद को खाली नहीं रखा जा सकता। अब तो विधायकों के वोट को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, फिर भी सरकार यह चुनाव नहीं करवा रही है। शहरी क्षेत्रों में विकास को लेकर सरकार की तरफ से जो ग्रांट जारी की जाती है उसे भी सरकार ने वापिस ले लिया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश सरकार की शहरी क्षेत्रों के विकास के प्रति क्या मंशा है।
यह भी पढ़े:जयराम का सीएम सुक्खू पर तंज, ज्यादा दिन नहीं चलेगी कांग्रेस सरकार
बीजेपी नेताओं ने सुनी पीएम की ‘मन की बात’ (‘Mann Ki Baat’)
इससे पहले जयराम ठाकुर ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस मंडी के सीएम संवाद कक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मन की बात भी सुनी। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को एक बेहतरीन संदेश सुनने को मिलता है। यह इकलौता ऐसा कार्यक्रम है जो लगातार चल रहा है और इसके 100 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।