-
Advertisement
Politics: राजेंद्र राणा की चिट्ठी पर जयराम का तंज: सुख की सरकार में अपने ही दुखी
लेखराज धरटा/शिमला। कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (Rajinder Rana) के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखे पत्र पर गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने जमकर तंज कसा है। शिमला में मीडिया से चर्चा करते हुए जयराम ने कहा कि कहने को तो यह सुख की सरकार है, लेकिन इसमें अपने ही दुखी हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि 13 महीने के कार्यकाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (HPCC Chief ) से लेकर कार्यकर्ता तक को सम्मान नहीं मिल रहा है। विधायक राजेंद्र राणा का पत्र इसका सबूत है। राणा ने नौकरियों (Jobs) की उम्मीद लगाए बैठे अभ्यर्थियों के परिणाम न निकालने का अपने पत्र (Letter) में जिक्र किया है। उनके विधानसभा क्षेत्र सुजानपर (Sujanpur) में सीएम की घोषणाएं पूरी नही हुई हैं। दृष्टिबाधित बेरोजगार, एसएमसी शिक्षक धरने पर बैठे है। प्रदेश से इंडस्ट्री का पलायन हो रहा है, लेकिन उद्योग मंत्री दुबई घूम रहे हैं। सरकार को इसकी चिंता नहीं है।
3 और 4 फरवरी को धर्मशाला आएंगे नड्डा
जयराम ठाकुर ने बताया कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Bjp National President JP Nadda) 3 और 4 फरवरी को धर्मशाला (Dharamshala) आएंगे, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। चार फ़रवरी को लोकसभा चुनावो की दृष्टि से महत्वपूर्ण बैठक होगी। जयराम ठाकुर ने केंद्र के अंतरिम बजट (Interim Budget) को विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की नींव बताते हुए कहा कि बजट काफ़ी संतुलित है। हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और युवा, गरीब, महिला और किसान को मजबूती प्रदान करने वाला बजट पेश किया गया है।