-
Advertisement
जयराम बोले- सीएम कर रहे एक लाख की घोषणा, प्रभावितों को मिल रहे 15 हजार
शिमला। हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार को आरोप लगाया कि सीएम सुक्खू (CM Sukhu) प्रभावित क्षेत्रों में जाकर आपदा प्रभावितों को एक-एक लाख की फौरी राहत (Immediate Relief) की घोषणा कर रहे हैं, जबकि उन्हें 15 से 20 हजार की ही फौरी राहत मिल रही है। मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जयराम ने कहा कि सीएम ने 7 से 15 जुलाई के बीच बाढ़ से प्रभावितों को राहत देने के लिए एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी की थी, जिसमें राहत राशि ज्यादा देने की बात कही गई थी। सरकार को ऐसा भेदभाव नहीं करना चाहिए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्तापक्ष बार-बार इस बात को लेकर केंद्र को कोस रहा है कि केंद्र ने कुछ नहीं दिया, जबकि प्रदेश में राहत कार्य केंद्र की बदौलत ही चल रहे हैं। यदि प्रदेश को और मदद चाहिए तो उसके लिए मांग रखने का एक तरीका होता है। लेकिन कांग्रेस की हरकतों से साफ जाहिर हो रहा है कि विपक्ष से ज्यादा सत्तापक्ष इस मामले में राजनीति कर रहा है।
यह भी पढ़े:लाशों पर राजनीति ना करे कांग्रेस, अगर केंद्र ने ही सब कुछ करना तो कुर्सी छोड़ दोः तल्ख हुए जयराम
बिना अनुमति वीडियो बनाना उचित नहीं जयराम ठाकुर ने बिलासपुर (Bilaspur) में उनके साथ हुए दुर्व्यवहार पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को किसी को गाली देने का कोई अधिकार नहीं है। बिना अनुमति के वह व्यक्ति वीडियो (Making Video Without Permission) बना रहा था, जो कि उचित नहीं था। इसी कारण उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया। अब आगे का काम पुलिस खुद कर रही है।