-
Advertisement
योजनाएं तो शुरू करो मगर सुख की अनुभूति भी जरूरी हैः बोले जयराम
Himachal Budget session:शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Budget session of Himachal Vidhansabha)का आज पांचवा दिन है। सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे प्रश्नकाल से शुरू हुई। इसमें जल शक्ति विभाग, टैक्स, पावर प्रोजेक्ट, हेल्थ और आपदा के दौरान खर्च की राशि से जुड़े सवाल गूंजे। इसके बाद 2024-25 के बजट अनुमानों पर चर्चा हुई। चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने कहा कि बजट में सही तस्वीर नहीं दिखाई। आंकड़े तथ्य पर आधारित नहीं है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को घेरा और कहा कि अधिकारी बेहतर ढंग से चीजों को घुमाते हैं। कांगड़ा में चिड़िया घर बनाने पर जयराम ने तंज कसा कि ना चिड़िया मिल रही ना घर। इस का काम कब शुरू होगा। पर्यटन राजधानी का जिक्र तो जोर शोर से किया मगर साल भर में एक भी ईंट कहां लगी ये बताए । सुख नाम से योजनाएं शुरू करने पर जयराम ने कहा योजनाएं तो शुरू करो मगर सुख की अनुभूति होना भी जरूरी है। गारंटियों को लेकर जयराम ने सीएम को सलाह दी कि गारंटी पूरी करो वरना आपकी गारंटी जाती दिख रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं के बूते हिमाचल थोड़ा थोड़ा आगे बढ़ रहा है वरना तो आपकी सरकार में हालत खराब थी। आबकारी नीति को लेकर जयराम ने कहा जो पॉलिसी आप लागू कर रहे वही पॉलिसी केजरीवाल ने भी लागू की। उनके मंत्री आज जेल में है, यही हालत हिमाचल में भी बनने वाले हैं।
कम से कम सच्चाई तो पेश करें
जयराम ठाकुर ने कहा कम से कम सच्चाई तो पेश करें। पिछले एक साल से विकास कार्य ठप पड़े हैं और कहीं थोड़े-बहुत चले हैं तो वह भी ठप हो जाएंगे। अगर कर्मचारियों व पेंशनरों की देनदारियों की बात करें तो कर्मचारियों का एरियर 10 हजार करोड़ रुपये का रहता है। इसे बजट में छिपा दिया गया है। नाम लिए बगैर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के एक मंत्री ने अपनी ही सरकार के बजट पर सवाल खड़े किए हैं। लोक निर्माण मंत्री की पोस्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की बजट से योजनाओं का ज़िक्र हटा दिया गया। अब अधिकारियों ने हटाया या सीएम की इशारे पर हटाया। जब मंत्री ही खुश नहीं तो जनता कैसे खुश हो सकती है।
यह भी पढ़े:करूणामूलक आधार पर पात्र को नौकरी देगी सुख सरकार
शराब पर लगाये मिल्क सेस से कमाए 90 करोड़ 99 लाख
प्रशनकाल के दौरान विधानसभा सत्र में केवल सिंह पठानिया (Kewal Singh Pathania) ने सदन में सवाल पूछा कि सरकार ने शराब की बिक्री ओर प्रति बोतल 10 रुपये सेस लगाया है, उससे अब तक कितना राजस्व अर्जित किया गया है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान सरकार ने सदन में बताया कि अभी तक प्रति बोतल 10 से सरकार के पास 90,77,99,232 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।