-
Advertisement
जनता पर बोझ डालकर HRTC की आय बढ़ाने की नीति गलत: जयराम
शिमला। हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने HRTC की बसों में सामान ढोने के लिए लाई गई लगेज पॉलिसी (Luggage Policy) को आम जनता पर बोझ बताया है। उन्होंने शनिवार को एक बयान में कहा कि आम लोगों पर बोझ डालकर HRTC की आय बढ़ाने की नीति गलत है। उन्होंने सुक्खू सरकार से इस नीति को तुंरत वापस (Withdraw) लेने की मांग की है। जयराम ने कहा कि सरकार ने लगेज पॉलिसी को लागू करने में आमजन का बिलकुल ख्याल नहीं रखा। बसों से आम आदमी चलता है। वह अपने ज़रूरत का सामान भी उसी बस से ले जाएगा। सामान के बदले अतिरिक्त किराया लेना किसी प्रकार से न्यायोचित नहीं है।
जनता को राहत दें, न कि परेशान करें
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि HRTC हिमाचल प्रदेश की ‘लाइफ लाइन’ (Lifeline) है। प्रदेश के आम लोगों के परिवहन का सबसे प्रमुख साधन है। दूर-दराज के आम लोग HRTC से ही यात्रा करते हैं। इनमें आम किसान और बागवान (Farmers) भी हैं। कोई किसान निर्धारित क्षमता के अंदर कोई सामान अपने साथ ले जा रहा है तो उससे भी अतिरिक्त किराया लेने के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के फ़ैसले आमजन को राहत देने वाले होने चाहिए परेशान करने वाले नहीं। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का आम लोगों को सुविधाएं प्रदान करना है। हर काम आय बढ़ाने की दृष्टि से नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की आय बढ़ाने के और भी संसाधन हैं।
यह भी पढ़े:मजदूरों की सरकार को चेतावनी; जल्द पूरी नहीं हुई मांगे तो सचिवालय का होगा घेराव