-
Advertisement
जयराम बोले: कांग्रेस श्वेत पत्र लाए, हम चर्चा के लिए तैयार; सीएम सुक्खू को दी ये नसीहत
शिमला। हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) ने शिमला के शेर ए पंजाब पर त्रिपुरा और नागालैंड (Tripura and Nagaland) में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का जश्न मनाया। इस जश्न में बीजेपी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने नारे लगाकर वातावरण को बीजेपीमय कर दिया और इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर अपनी खुशी मनाई। जयराम ठाकुर ने कहा कि त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी का बेहद अच्छा प्रदर्शन रहा है और इस जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को शुभकामनाएं। जयराम ठाकुर ने कहा कि त्रिपुरा और नागालैंड की जीत का प्रभाव हिमाचल में लोकसभा चुनावों में भी पड़ेगा और यहां बीजेपी एक बार फिर सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
जयराम ठाकुर बोले जनता के सामने झूठे आंकड़े पेश कर रहे कांग्रेस नेता
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने सीएम सुक्खू द्वारा राज्य की आर्थिक स्थिति पर आगामी विधानसभा सत्र में श्वेत-पत्र (White Paper) लाने के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार जल्द श्वेत पत्र लाने की बात कर रही है, हम उसका स्वागत करते हैं और उस श्वेत पत्र पर हम खुली चर्चा करने को तैयार है। एक बार हम फिर स्पष्ट कर देते हैं कि जो आंकड़े कांग्रेस पार्टी के नेतागण जनता के समक्ष पेश कर रहे हैंए वह पूर्ण रूप से गलत है। अगर सत्ता में रहते किसी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा ऋण लिया है तो वह कांग्रेस है।
आरोप प्रत्यारोप छोड़ सीएम सुक्खू करें विकास की बात
उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) को सरकार चलाते 3 महीने हो गए हैं और अभी तक हिमाचल प्रदेश में कोई भी नया कार्य नहीं हुआ है। सीएम को बीजेपी के ऊपर आरोप लगाने के बजाय हिमाचल प्रदेश में कुछ नया करके दिखाना चाहिए। जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) बनी है तबसे पूरे प्रदेश में विकास ठप है। अभी मैं कांगड़ा के प्रवास पर गया था, वहां भी विकास की गति धीमी पड़ गई है। इसी प्रकार अगर शिमला की बात भी करें तो जो विकास कार्य यहां चल रहे थेए उनको भी रोक दिया गया है। कांग्रेस को आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति पर विराम लगाते हुए विकास के बारे में बात करनी चाहिए।
हेलीकॉप्टर पर हो हल्ला करने वाले खुद कर रहे हवा में सैर
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश में बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी पर कांग्रेस कि यह सरकार इन योजनाओं में केवल विघ्न डालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी की सरकार थी, तो कांग्रेस पार्टी हेलीकॉप्टर को लेकर हल्ला मचाती थी पर अब हेलीकॉप्टर का प्रयोग सीएम, उपमुख्यमंत्री और उनके मंत्री कर रहे हैं पर हम चुप हैं, देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी के नेता हेलीकॉप्टर का कितना प्रयोग करते हैं। हिमाचल प्रदेश में पूरे देश भर में सबसे कम दरों पर हेलीकॉप्टर को किराए पर लिया गया था, देखना यह है कि अब कांग्रेस कितने में हेलीकॉप्टर का सौदा करती है।