-
Advertisement
क्रस्ना लैब के काम को लेकर जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने ‘क्रस्ना लैब (Krsnaa Lab) का काम संतोषजनक नहीं होने’ के स्वास्थ्य मंत्री के बयान को शर्मनाक बताते हुए सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला है। जयराम ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि शायद स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) को इस बात की जानकारी नहीं है कि जांच बंद होने से लोगों को कितनी परेशानी हो रही है। अगर क्रस्ना लैब का काम संतोषजनक नहीं था तो राज्य सरकार ने क्या कार्रवाई की। कैसे लोगों की जांच होती रही। यह भी प्रदेश के लोगों को बताना चाहिए। जांच करने वाली संस्थाओं के भुगतान (Payment) नहीं हो रहे हैं, इसलिए सेवा प्रदाता संस्था ने जांच बंद कर दी। लेकिन सरकार और ज़िम्मेदार आंख मूंदकर सोए रहे।
हिमकेयर का 200 करोड़ से ज्यादा बकाया
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में इलाज से कोई अछूता न रह जाए इसके लिए पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना-आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) चलाई। प्रदेश में जो भी आयुष्मान के तहत आ नहीं पाए उनके इलाज लिए हमने हिम केयर (Him Care) योजना चलाकर पांच लाख के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की। अब हिमकेयर के 200 करोड़ से ज़्यादा का बकाया है और लोग इलाज लिए दर-दर भटक रहे हैं। निःशक्त हो चुके लोगों के लिए हमने सहारा योजना चलाई थी। आज वह भी बंद है।