-
Advertisement
धूमल और जयराम ने कोसी सुक्खू सरकार, बोले- संस्थान बीजेपी के लिए नहीं जनता की सुविधा को खोले
ऊना/बिलासपुर। हिमाचल की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) के खिलाफ बीजेपी सड़कों पर उतर आई है। प्रदेश भर में बीजेपी आक्रोश रैली (BJP Aakrosh Rally) निकाल कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) कर रही है। इसी बीच शनिवार को जिला ऊना और बिलासपुर में बीजेपी ने आक्रोश रैली निकाली। शनिवार को ऊना जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के बाहर बीजेपी ने आक्रोश रैली का आयोजन किया।
जिसमें पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की और जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजे। प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए धूमल ने कहा कि महज 3 महीने के कार्यकाल में जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है, तो समझा जा सकता है कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल किस तरह का है।
धूमल बोले-कांग्रेस सरकार ने जनता को दिए तोहफे वापस लिए
प्रो. प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prof. Prem Kumar Dhumal) ने कहा कि जब भी नई सरकार बनती है तो जनता को उम्मीद रहती है कि नई सरकार जनता को कुछ नया देगी, लेकिन यह अजीबोगरीब सरकार है जिसने आते ही पूर्व सरकार के जनता को दिए गए संस्थान और तोहफे वापस लेने का काम किया है। उन्होंने कहा कि साल 2022 में पूर्व बीजेपी सरकार द्वारा खोले गए सभी संस्थानों को डिनोटिफाई (Denotify Institutions) किया गया है। धूमल ने कहा कि पूर्व सरकार के समय जितने भी संस्थान खोले गए वह केवल मात्र बीजेपी के लिए नहीं खोले गए थेए वह जनता की सुविधाओं के लिए खोले गए थेए लेकिन वर्तमान सरकार ऐसी अनजानी सरकार है जिसे प्रदेश की जनता की कोई फिक्र ही नहीं है।
बिलासपुर में गरजे जयराम ठाकुर बोले कांग्रेस सरकार को तालाबंदी का शौक
इसी तरह से बिलासपुर (Bilaspur) जिला में भी बीजेपी ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान स्थानीय बीजेपी नेताओं में सदर विधायक त्रिलोक जमवाल, झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल, नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, पूर्व विधायक सुभाष ठाकुर और पूर्व सांसद सुरेश चंदेल उपस्थित रहे। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) बनने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) में बीजेपी द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद करने का एक जनून सा सवार हो गया है। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार को तालाबंदी का शौक है। जिसके चलते प्रदेश में कार्यालयों को डी-नोटिफिकेशन जारी है। प्रदेश में विकास के बेटे सुक्खू सरकार पूर्व में शुरू हुए विकास कार्य को रोकने का कार्य कर रही है, जिसका बीजेपी अक्रोश रैली के माध्यम से विरोध कर रही है।
जयराम बोले सुक्खू सरकार से अच्छे बजट की कोई उम्मीद नहीं
जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें बजट (Budget) की भी कोई अच्छी संभावना नहीं दिख रही है। क्योंकी जब से कांग्रेस सता में आई हैए तब से कांग्रेस का यही रोना है कि करोड़ों के ऋण पिछली सरकार ने डाला है। उन्होंने कहा हिमाचल में 5 बार कांग्रेस की सरकार रही है और हिमाचल को कर्ज में डूबने का काम तो सबसे जायदा कांग्रेस सरकार ने किया है।