- Advertisement -
चंबा। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि हिमाचल (Himachal) में बीजेपी की सरकार (BJP Government) बनने के उपरांत हाइड्रो पॉलिसी में किए गए बदलाव से वर्षों से लटके प्रोजेक्टों के निर्माण का रास्ता खुला है। उन्होंने कहा कि रावी नदी पर बनने वाली जेएसडब्ल्यू की कुठेहड जल विद्युत परियोजना का निर्माण करने वाली कंपनी क्षेत्र के विकास में भी अहम योगदान निभाएगी, ऐसा उनको विश्वास है। हिमाचल प्रदेश छोटा राज्य होने के बावजूद देश भर में होने वाला 45 हजार मैगावाट विद्युत उत्पादन में अकेले हिमाचल प्रदेश की ही 11 हजार मैगावाट उत्पादन करने की भागीदारी है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्ष से प्रदेश में हाईड्रो सेक्टर अवरूद्ध पड़ा हुआ था और दस व बारह वर्ष से अलॉट प्रोजेक्टों के काम भी आरंभ नहीं हो पा रहे थे।
जनजातीय क्षेत्र भरमौर (Bharmaur) में रावी नदी पर बनने वाली 240 मैगावाट की कुठेहड जल विद्युत परियोजना का मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने शिलान्यास किया। साथ ही होली घाटी की ग्राम पंचायत क्वारसी में निर्मित दो मिनी प्रोजेक्टों (Two Mini Projects) का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा होली घाटी में सीएम ने डल्ली-सांह सडक के मेटलिंग व टायरिंग कार्य का भूमि पूजन भी किया। इस दौरान कुठेहड हाईड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू कंपनी के चैयरमेन सज्जन जिंदल ने सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत किया।
सीएम ने कहा कि प्रोजेक्ट में भूमि को लेकर जो मामला है, उस पर कंपनी की ओर से भूमि मालिकों को उचित राशि प्रदान करने का भरोसा दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानीय लोगों के हकों से खिलवाड़ यहां नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद क्वारसी पंचायत में 15 मैगावाट की निजी क्वारसी दो और नौ मैगावाट के मिनी प्रोजेक्ट का लोकापर्ण भी सीएम जयराम ठाकुर ने किया। जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि कुठेहड परियोजना के निर्माण पर तीन हजार करोड़ के करीब राशि खर्च की जाएगी। वहीं क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं मंगलवार को ही सीएम जयराम ठाकुर ने तीन करोड़ उनतीस लाख की लागत से डल्ली-सांह सडक की मेटलिंग व टॉयरिंग के कार्य का भूमि पूजन भी किया।
- Advertisement -