-
Advertisement
Jairam Thakur: बागी विधायकों को बीजेपी में शामिल करने पर पार्टी हाईकमान लेगा फैसला
Lok Sabha Election: शिमला। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर खूब हमले साधे हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने आज बागियों (Rebels) को लेकर बयान दिया है। जयराम ने कहा कि बागियों को बीजेपी में शामिल करने का फैसला पार्टी हाईकमान (Party High Command) करेगा।
सुक्खू सरकार के पास सत्ता में बने रहने का हक नहीं
जयराम ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। सरकार का जाना तय है, इसी डर से सीएम ने लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले राजनीतिक नियुक्तियों पर नियुक्तियां दी है। सरकार में विधायक नाराज़ हैं जिसका परिणाम राज्यसभा चुनाव में सभी को देखने को मिला। छः कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी के समर्थन में वोट किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने 6 विधायको को बर्खास्त (Suspend) किया है, जिसके खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है। विधानसभा प्रिविलेज कमेटी की तरफ से बीजेपी के नौ विधायकों को नोटिस भेजा गया था, उसका जवाब दे दिया गया है लेकिन उस तरह के नोटिस का कोई औचित्य बनता ही नहीं है।
लोकसभा चुनाव में भी महिलाओं को ठगने का हो रहा काम
वहीं, हिमाचल की महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा को लेकर जयराम ने कहा कि सीएम सुक्खू अल्पमत है और इस बात का आभास उन्हें हो गया है। सरकार ने आनन फानन में महिलाओं के लिए 1500 रुपए की बिना बजट की घोषणा की है और महिलाओं को विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) में भी ठगने का काम हो रहा है।
लोकसभा की चारों और उपचुनाव की सभी सीटें जीतेगी बीजेपी
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा की दो सीटों और विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी शीघ्र नाम का ऐलान करेगी। वहीं, मंडी से लोकसभा चुनाव लडने के प्रश्न पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इसका फैसला पार्टी हाईकमान करता है और जो प्रदेश में राजनीतिक हालात बने हैं उसको देख कर हाई कमान निर्णय लेगा। लोकसभा चुनावों में बीजेपी चारों सीटों पर जीतेगी और उपचुनाव में भी बीजेपी 6 सीटें जीतेगी।