-
Advertisement

उपचुनाव के बीच जयराम का बड़ा अटैक, निर्दलीयों को प्रताड़ित कर रही थी सरकार
HP By Election : निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे (resign) के बाद तीन सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। अब जहां उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी बीजेपी को जिम्मेदार बता रही है वहीं, बीजेपी ने भी अब पलटवार करते हुए उपचुनावों के पीछे का कारण कांग्रेस की कारगुजारी को बताया है। पूर्व सीएम (jairam Thakur) का कहना है कि निर्दलीय विधायकों (Independent MLAs) व उनके परिवार को सरकार प्रताड़ित कर रही थी।
यह भी पढ़ें : मैक्लोडगंज में विदेशी महिला से रेप,शादी का झांसा देकर युवक ने बनाए संबंध-वीडियो
सरकार को सत्ता से हाथ धोने का डर था
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने शिमला में कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि निर्दलीय विधायकों को सरकार प्रताड़ित कर रही थीं जिसके चलते विधायकों ने इस्तीफा (Resign) देकर बीजेपी विधायक (BJP MLA) के रूप में चुनकर आना स्वीकार किया है। जयराम ठाकुर (jairam Thakur) ने कहा कि निर्दलीय विधायकों को सरकार का समर्थन देने का दबाव बनाया जा रहा था ऐसा न करने पर विधायकों और उनके परिवार को सरकार प्रताड़ित कर रही थी। अगर विधान सभा अध्यक्ष (Speaker of the Assembly) पहले ही इस्तीफे स्वीकार कर लेती तो लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के साथ ही चुनाव हो जाते लेकिन सरकार को सत्ता से हाथ धोने का डर था। बीजेपी (BJP) तीनों सीटों को जीतेगी इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है। सीएम सुक्खू सत्ता और अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं, सिरमौर में लापता कांस्टेबल (Head Constable Jasbir Saini)अभी तक नहीं ढूंढा गया। मंडी जिला में पुलिस कस्टडी में आरोपी की मृत्यु हो जाती है और सीएम कुर्सी बचाने के लिए शिमला से दिल्ली और दिल्ली (Delhi) से शिमला के चक्कर लगा रहे हैं।
जल संकट पर प्रभावी ढंग से अपना पक्ष रखें सीएम
वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के जल संकट को लेकर हिमाचल सरकार (Himachal Government) को एग्रीमेंट की उलंघना नहीं करनी चाहिए। अगर हिमाचल में अपने पास पानी की कमी या नहीं है तो प्रभावी ढंग से सीएम को अपना पक्ष रखना चाहिए। सीएम न अपना पक्ष रख रहे हैं और न ही एग्रीमेंट के हिसाब से काम कर पा रहे हैं। उनको इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। वहीं, जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सीपीएस (CPS) मामले पर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी (Cabinet Minister Jagat Singh Negi) पर तंज कसते हुए कहा कि जगत नेगी कुछ भी बोलते हैं इसलिए उनकी जग हसाई होती है। सीपीएस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी नियुक्तियों को असंवैधानिक ठहराया है, हमें उम्मीद है सुनवाई के बाद अब हिमाचल में भी न्याय होगा।