-
Advertisement
Jairam Thakur: पहले अपनी टूटी-फूटी पार्टी संभाले फिर बीजेपी पर आरोप लगाएं
Himachal Politics: सोलन। नालागढ़ के पंजेहरा में गुरुवार को जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से सुक्खू सरकार (Sukhu) कार्य कर रही है उससे उनके अपने ही नेता परेशान है। ऐसे में जो आरोप सीएम सुक्खू बीजेपी (BJP) पर तोड़फोड़ की राजनीति के लगा रहे हैं, उन्हें अपनी टूटी-फूटी पार्टी संभालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह का बर्ताव प्रदेश की मौजूदा सरकार ने केएल ठाकुर (KL Thakur) के साथ किया है उसी को देखते हुए आज उन्होंने अपनी सदस्यता को छोड़ा है और बीजेपी का दामन थामा है।
हिमाचल और केंद्र में आएगी बीजेपी
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) और उपचुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है और डैमेज कंट्रोल को लेकर लगातार बीजेपी के बड़े नेता प्रदेश के सभी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में बीजेपी के पास कोई भी सीट नहीं है ऐसे में यदि नालागढ़ की सीट बीजेपी जीतती है तो अवश्य ही प्रदेश की राजनीति में सोलन जिला का सम्मान किया जाएगा और बेहतर पद से सोलन जिला को नवाजा जाएगा।
अब कांग्रेस को जवाब देगी जनता
15 महीनों के कार्यकाल में जो संस्थान बीजेपी कार्यकाल ने अपने कार्यकाल में खोले थे उन्हें बंद करने का कार्य सुक्खू सरकार (Sukhu Government) ने किया है लेकिन इसका जवाब प्रदेश की जनता अब कांग्रेस को देगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के बाद हिमाचल और केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी। नालागढ़ से बीजेपी के पूर्व विधायक लखविंदर राणा (Lakhvinder Rana) की नाराजगी को लेकर जयराम ने कहा कि उनसे बात की जाएगी और उनका भी मान सम्मान किया जाएगा लेकिन हिमाचल प्रदेश में बीजेपी कैसे मजबूत हो इसको लेकर बीजेपी जमीनी स्तर पर जाकर कार्य कर रही है।
यह भी पढ़े:पहली बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे देवेंद्र भुट्टो, मंडल अध्यक्ष सहित बड़े नेताओं ने किया किनारा
-नरेंद्र कुमार