-
Advertisement
राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना पर जयराम का तंज, बोले- नियम का मजाक बना दिया
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने एक बार फिर सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए राजीव गांधी स्वावलंबन ई-टैक्सी योजना (E-Taxi Scheme) पर तंज कसा है। उन्होंने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस योजना के लिए आवेदन करने की पात्रता उम्र 20 से 45 वर्ष है और आवेदक के पास कम से कम 7 साल का ड्राइविंग लाइसेंस (DL) होना अनिवार्य है। जयराम ठाकुर ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है। यदि सात साल का ड्राइविंग लाइसेंस और जोड़ दिया जाए तो आवेदक की न्यूनतम उम्र 25 साल हो जाएगी। लेकिन सरकारी नियमों में आवेदक की उम्र सीमा 20 से 45 साल रखी गई है, जो अपने आप में हास्यास्पद है।
हिमाचल छोड़कर कश्मीर जा रहे हैं टूरिस्ट
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा से प्रदेश में पर्यटन (Himachal Tourism) को सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ है। लेकिन वर्तमान सुक्खू सरकार पर्यटन की कमर तोड़ने में लगी हैं। ऐसे-ऐसे टैक्स लाद रही है कि पर्यटन कारोबारी (Tour Operator) हिमाचल की बजाय अन्य प्रदेशों का रुख़ कर रहे हैं। विभिन्न संस्थाओं के आंकड़ों की मानें तो सरकार के इन नियमों के परिमाणस्वरूप विंटर सीजन की 90 परसेंट एडवांस बुकिंग (Advance Booking) लोगों ने रद्द कर दी हैं। हिमाचल सरकार द्वारा पर्यटक बसों और टेंपो ट्रैवलर टाइप वाहनों पर अतिरिक्त टैक्स लगा दिया। इस टैक्स की वजह से हर बस को चार से पांच दिन के टूर पर 20 से 25 हज़ार अतिरिक्त खर्च हो रहे हैं, ऐसे में बस ऑपरेटर (Bus Operator) हिमाचल की बजाय कश्मीर और अन्य राज्यों का रुख़ कर रहे हैं। जिससे प्रदेश को हर दिन करोड़ों का नुक़सान हो रहा है।