-
Advertisement
भारी बारिश के बीच बाढ़ प्रभावितों से मिलने मण्डी पहुंचे जयराम ठाकुर
मण्डी। हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Former CM Jairam Thakur) ने सोमवार को भारी बारिश के बीच यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (Flood Affected Area) का जायजा लिया। वे बाढ़ पीड़ितों से भी मिले और उन्हें हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बीजेपी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बाढ़ प्रभावितों की मदद करने निर्देश दिए।
उन्होंने मण्डी वार्ड, पड्डल वार्ड के पंचवक्त्र मंदिर, भगवाहन वार्ड के शिवा बावड़ी और विक्टोरिया पुल के आस-पास हुए नुक़सान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी प्राकृतिक त्रासदी है। अकेले मंडी (Mandi) में सात बड़े पुल बह गये हैं। ज़्यादातर सड़कें बंद हैं और प्रदेश में कई जगह लोग अभी भी फंसे हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है। नेता प्रतिपक्ष ने सभी प्रदेश वासियों से अपने घर में सुरक्षित रहने की अपील की। इसके बाद वह अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के थुनाग के लिए निकले, जहां देर रात तक उनके पहुंचने की संभावना है।
अमित शाह ने रेस्क्यू का भरोसा दिलाया
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि हिमाचल के हालात से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी (Central Home Minister Amit Shah) को अवगत करवाया है। केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ़ (NDRF Team) की टीमें भेजी हैं जो लोगों के राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। आवश्यकता पड़ने पर और भी टीमें भेजी जाएंगी। केंद्रीय गृहमंत्री ने मौसम सही होते ही लाहौल और स्पीति घाटी (Lahaul Spiti Valley) में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना का चॉपर (Chopper) भेजने के लिए कहा है। हिमाचल के वर्तमान हालात से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी अवगत करवाया है।
यह भी पढ़े:केंद्र सरकार हिमाचल को बारिश से हुए नुकसान की हरसंभव मदद करे: जयराम