- Advertisement -
शिमला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठत नेता वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को यहां ऐतिहासिक रिज पर बापू को श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ सीएम ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रिज पर बापू की प्रतिमा के सामने हुई श्रद्धांजलि सभा के मौके पर राज्य के आला अधिकारी भी मौजूद थे। आपको बता दें कि 15 दिन पहले शुरू किया गया BJP का ‘स्वच्छता ही सेवा’ कैंपेन आज खत्म हो रहा। सीएम जयराम ठाकुर ने श्रद्धांजलि सभा के बाद वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और नशा मुक्ति का संदेश दिया।
इस मौके पर नशा मुक्ति रैली का आयोजन भी हुआ, जिसे सीएम ने हरी झंडी दिखाई। बाद में सीएम ने बच्चों और अधिकारियों के साथ मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 150 किलीमीटर लंबी यात्रा निकाली जाएगी जिसके माध्यम से प्रदेश भर में लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।
महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में एक हिंदू-गुजराती मोध बनिया वैश्य परिवार में हुआ था। उनके माता पिता ने उनका नाम मोहनदास करमचंद गांधी रखा था। उनके जन्म के 5 साल बाद उनका परिवार पोरबंदर से राजकोट आ गया।जब गांधी 9 साल के हुए तब राजकोट में उन्हें उनके घर के नजदीकी स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा गया। जब वो 11 साल के हुए तब उन्होंने राजकोट के हाई स्कूल में जाना शुरू किया। बाद में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और उस समय के सभी आला नेता गांधीजी को बापू कहकर बुलाते थे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर शिमला स्थित रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गांधी जी ने शांति एवं सच्चाई का संदेश दिया है, आइए इस मौके पर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।#गांधीजयंती#GandhiJayanti#Gandhi150 pic.twitter.com/KK8JKBAvlE
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 2, 2018
भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।शास्त्री जी ने देशभक्ति एवं ईमानदारी का सन्देश दिया है। आओ इस उपलक्ष्य पर शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलकर सशक्त समाज का निर्माण करने का संकल्प लें।#LalBahadurShastri pic.twitter.com/BRpA8aa3Ip
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 2, 2018
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर राज्य संग्रहालय शिमला में महात्मा गांधी जी पर आधारित लघु फिल्म देखी। इसमें गांधी जी की शिमला से जुड़ी यादों को दर्शाया गया है। गांधी जी की यादों एवं संदेशों को संजोकर रखा जाएगा।#गांधीजीकोनमन@CMOFFICEHP @dprhp @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/n4UwYCLZ1B
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 2, 2018
- Advertisement -