-
Advertisement
जयराम की एसपी को चेतावनी; ड्रोन से मेरे घर पर रखी जा रही नजर, सीमाएं लांघ रहे अधिकारी
HP Vidhan Sabha Monsoon Session : शिमला। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र (HP Vidhan Sabha Monsoon Session) का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल (Question Hour)के दौरान स्पीकर ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) को इजाजत दी है। उन्होंने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत मामला उठाते हुए कहा कि ड्रोन से उनके सरकारी आवास की निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 दिन से उनके सरकारी आवास के बाहर ड्रोन उड़ रहा है। पता करने पर जानकारी मिली कि साथ लगते एसपी शिमला आवास (SP Shimla Residence) से ड्रोन की निगरानी हो रही है। उन्होंने कांग्रेस सरकार में अधिकारी अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने अधिकारियों को सीमाओं में रहने की सलाह दी है। यह उनकी व परिवार की निजता का हनन किया है।