- Advertisement -
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगार जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मसूद अजहर भारतीय वायुसेना द्वारा 26 फरवरी को किए गए एयरस्ट्राइक में घायल हो गया था, जिसके बाद पाकि्तान सेना के मिलिट्री अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इसी बीच मसूद अज़हर के छोटे भाई मौलाना अम्मार का हाल ही में एक ऑडियो टेप हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
इस ऑडियो में मसूद के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने पाकिस्तान के अंदर जैश ए मुहम्मद मरकज पर भारतीय लड़ाकू जेट के हमले की पुष्टि की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मसूद अजहर की मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी तेजी से ऐसी जानकारी वायरल हो रही है। लेकिन अभी तक किसी विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। हाल ही में CNN को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कहा था, ‘जितना मेरी जानकारी है वह काफी बीमार है। वह इतना बीमार है कि वह घर से बाहर नहीं जा सकता।
- Advertisement -