- Advertisement -
Jako Rakhe Saiyan : जोगिंद्रनगर। 9 माह की शिशु पानी की बाल्टी में करीब आधा घंटा रहने के बाद भी जीवित रहे तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर-सरकाघाट सड़क पर चलारघ गांव की बेटी मानवी शायद लापरवाही के चलते पानी की बाल्टी में गिर गई, क्योंकि उसे अकेला छोड़ा गया था, जिसका पता उसकी माता को करीब आधा घंटे बाद चला जब वह उसे खोजती हुई इधर-उधर दौड़ रही थी। बाल्टी में देखकर मां के भी होश फाख्ता हो गए। जल्दी से एंबुलेंस 108 को फोन किया तो उन्होंने भी मुस्तैदी दिखाते हुए बेहोश बच्ची को होश में लाकर अस्पताल पहुंचाया। कहा गया कि इस बीच एंबुलेंस में तैनात ईएमटी ने बच्ची को पंपिंग देकर होश में लाया। जोगिंद्रनगर के अस्पताल में बच्ची सुरक्षित बताई जा रही है।
- Advertisement -