-
Advertisement
Jal Rakshak | Hungama | Himachal Police |
शिमला। हिमाचल में जल रक्षकों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को विधानसभा घेराव करने के लिए चौड़ा मैदान में काफी तादाद में प्रदेश भर से जल रक्षक एकत्रित हुए और विधानसभा की ओर आने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने वेरी गेट लगाकर उन्हें चौड़ा मैदान में ही उन्हें रोक दिया लेकिन जल रक्षक बेरिगेट से कूद कर विधानसभा की ओर आने लगे तो पुलिस ने उन्हें वही रोक दिया इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। जल रक्षक सरकार से 12 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले जल रक्षकों को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने की मांग रहे हैं। शिमला से देखें संजू की ये रिपोर्ट