-
Advertisement
हिमाचल में हादसा: खाई में गिरी कार, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी की गई जान
मंडी/ पधर। जिला मंडी (Mandi) के द्रंग क्षेत्र की दुर्गम चौहार घाटी में कार दुर्घटना (Car Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम करीब 6:45 पर एक व्यक्ति अपनी कार में सवार होकर टिक्कर-सरणी मार्ग से अपने घर जा रहा था। लेकिन जैसे ही कार टिक्कर से करीब 800 मीटर आगे घयाणनाला के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई और कार के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें-शिमला में अंगीठी की गैस लगने से भांजे की गई जान, मामा भी मिला बेहोश
स्थानीय लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने पधर से 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुला घायल व्यक्ति को खाई से निकाल सिविल अस्पताल पधर पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान 46 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र चेतराम गांव चनालड़ डाकघर बल्ह टिक्कर के रूप में हुई है। मोहन सिंह जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) में बेलदार के रूप में कार्यरत था। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में ले लिया है जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।