-
Advertisement
Jal Shakti Department | Himachal | Sukhu Govt |
ऊना / गर्मी के सीजन में हर साल होने वाली पेयजल की कमी से निपटने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा व्यापक खाका तैयार किया गया है। जिला में स्थापित की गई 217 स्कीमों को दुरुस्त करने के साथ-साथ गर्मी के सीजन में कम डिस्चार्ज के रूप में प्रभावित होने वाली 55 स्कीमों को भी चिन्हित किया गया है। इन स्कीमों को अन्य स्कीमों के साथ इंटरलिंक करने के लिए भी विभाग द्वारा कसरत तेज कर दी गई है ताकि भीषण गर्मी के सीजन में होने वाली पेयजल की कमी को रोका जा सके। केवल मात्र पेयजल स्कीम ही नहीं अपितु हैंडपंप भी पूरी तरह से दुरुस्त करते हुए लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्लान तैयार किया गया है। पेयजल की कमी के लिए 15 अप्रैल से 15 जून तक का समय पीक माना जाता है।