-
Advertisement
Hungama | Sukhu Govt | Breaking |
जोगिंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत तहसील लडभड़ोल की 20 पंचायतों में पेयजल की भारी किल्लत को लेकर स्थानीय निवासियों का गुस्सा आज सड़क पर उतर आया। स्थानीय विधायक प्रकाश राणा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने लडभड़ोल स्थित जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। गुस्साए स्थानीय निवासियों और विधायक प्रकाश राणा ने जल शक्ति विभाग के कार्यालय पहुंचकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने सहायक अभियंता के कार्यालय का घेराव भी किया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।