- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास हुई गोलीकांड की घटना को अब केन्द्रीय वित्तमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से जोड़कर देखा जाने लगा है। दिल्ली में गुरुवार को एक शख्स ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के पास सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग (Firing) कर दी, जिससे एक छात्र घायल हो गया। सामने आए वीडियो में शख्स “ये लो आज़ादी…हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, दिल्ली पुलिस ज़िंदाबाद” चिल्लाता दिख रहा है। शख्स ने हवा में पिस्तौल लहराई और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। अब इस मामले को हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी अनुराग ठाकुर के विवादित नारे से जोड़ा जा रहा है।
भाजपा के अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा खुलेआम अपील करते हैं"गोली मारो सालों को "
कोई पिस्टल लेकर जामिया के प्रदर्शनकारियों को गोली मारने लगता हैअनुराग और कपिल को हत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज होना चाहिए।ये सभ्य समाज के लिये घातक हैं, इनको जेल भेजो@ANI @INCIndia @BBCHindi https://t.co/91VuOPDWRu
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) January 30, 2020
इसी सिलसिले में पूर्व बीजेपी सांसद और कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज (Udit Raj) ने कहा है, ‘बीजेपी के अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा खुलेआम अपील करते हैं ‘गोली मारो **** को’, कोई पिस्टल लेकर जामिया के प्रदर्शनकारियों को गोली मारने लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘अनुराग और कपिल के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज होना चाहिए…इनको जेल भेजो।’
Thanks to @ianuragthakur & all the 9 PM nationalists who have created so much hatred in this country that a terrorist shoots a student while cops watch
Hi @PMOIndia identify him by his clothes https://t.co/GfrWpBUgGF pic.twitter.com/BwBtrfdukP
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 30, 2020
वहीं इस घटना पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने निशाना साधते हुए लिखा अनुराग ठाकुर जैसे लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने देश में इतनी हिंसा पैदा कर दी है कि एक आतंकी खुलेआम छात्र पर गोली चला रहा है और पुलिस खड़ी हुई है। वहीं ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी के कपड़े से पहचानने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अब इसे कपड़ों से पहचानिए।
- Advertisement -