- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकवादियों ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता (National Conference leader) गुलाम मोही उद्दीन मीर के घर पर ग्रेनेड अटैक (Grenade Attack) की खबर आ रही है। घटना के बाद सुरक्षाबालों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। घटना की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया गया कि आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता गुलाम मोइद्दीन मीर के घर (house) की चहारदीवारी से टकराकर फट गया।
हमला नाकाम होने पर आतंकियों ने गोलीबारी भी की है। बताया गया कि ग्रेनेड फटने से जोर का धमाका हुआ और आस-पास के लोग डर गए। हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और इलाके को चारों ओर से घेर लिया है. पुलिस इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने चेक नाकों पर आस-पास गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ले रही है. बता दें कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने आतंकवादियों की मौजूदगी को स्वीकार किया था. पुलिस महानिरीक्षक एमके सिन्हा ने कहा था कि इलाके में 8 आतंकवादी मौजूद थे।
- Advertisement -