- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशे का कारोबार करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 940 किलो अफीम की भूसी बरामद की है। उनके पास से 35 कारतूस और करीब पौने दो लाख रुपए भी मिले हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन व्यक्ति पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशीली दवाओं का धंधा करने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को ऊधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar National Highway) पर चिनानी में वाहनों की जांच के दौरान पकड़ा गया। उसके पास से 390 किलो ग्राम अफीम की भूसी बरामद की गई।
पंजाब के तीन ट्रक चालकों को कश्मीर से आते हुए गिरफ्तार किया गया। रामबन जिले के बनिहाल इलाके में उनके वाहनों की जांच के दौरान उनके पास से 345 किग्रा अफीम की भूसी बरामद की गई। साथ ही राजौरी जिले के अनायतपुर थालका में नशीली दवाओं का एक अन्य कारोबारी पकड़ा गया। उसके पास से 300 ग्राम चरस बरामद की गई। दो अन्य ऐसे कारोबारी किश्तवाड़ जिले के मालीपाठ में जांच के दौरान पकड़े गए। उनके पास से नशीली दवाओं की 249 गोलियां बरामद की गईं। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
- Advertisement -