-
Advertisement
J&K: कोरोना मुक्त हुआ जिला जम्मू; सूबे में संक्रमितों की संख्या 600 पार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। हर दिन बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के कारण आज आंकड़ों 600 के पार चला गया। कश्मीर संभाग में आज 33 पॉजिटिव मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 614 पहुंच गई है। आज संक्रमित पाए गए 33 मामलों में 11 बारामुला, 12 अनंतनाग से, 4 कुलगाम, 2 पुलवामा, 2 बेमिना श्रीनगर, 1 बडगाम और एक शोपियां से हैं। हालांकि इस सब के बीच प्रदेश के जम्मू जिले से एक अच्छी खबर भी सामने आई है।
दरअसल जम्मू जिले के विभिन्न अस्पतालों में 54 दिनों तक डाक्टरों, पैरामेडिकल तथा नर्सिंग स्टाफ की मेहनत और मरीजों के जज्बे के कारण सभी 26 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घरों को चले गए हैं। इनको अभी घरों में क्वारंटाइन में रखा गया है ताकि यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं कुलगाम में आज संक्रमित पाए गए चार मरीज हवूरा से हैं। एक साथ इतने संक्रमित मामले सामने आने पर प्रशासन ने कुलगाम में स्थित हवूरा गांव को रेड जोन में जबकि उसके साथ लगते रेडवानी बाला, उदीपोरा, विडो मिशिपोरा गांवों को बफ्फर जोन में शामिल कर दिया है। प्रशासन ने यहां लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से लागू करने की हिदायत भी दे दी है।