- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) के ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया और उन्हें पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के फॉलोअर के रूप में टैग कर दिया। राजभवन ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई गई है। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) हैक कर लिया। उसमें यह भी शो हो रहा था कि अकाउंट से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को फॉलो किया गया है।
जैसे ही यह जानकारी सामने आई उसके तत्काल बाद इसमें सुधार करते हुए इमरान खान (Imran Khan) को अनफॉलो किया गया और इसकी शिकायत जम्मू-कश्मीर पुलिस को दी गई है। यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल काफी हुई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है।
Very kind “hacker”. He/she only used his/her access to follow Imran Khan & then quietly left the account access untouched. Raj Bhavan was able to immediately undo this one change. If I ever get hacked God please give me such a kind hearted hacker. pic.twitter.com/YoEaKr1TTL
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 30, 2019
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने राज्यपाल सत्यपाल मालिक के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट के हैक हो जाने पर इस घटना का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी कामना है कि अगर उनका अकाउंट भी कभी हैक हो तो उन्हें भी ऐसा ही हैकर मिले। उमर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘सॉरी काइंड हैकर्स। उसने केवल इमरान खान का अकाउंट फॉलो करने के लिए अकाउंट को एक्सेस किया और फिर चुपचाप अकाउंट का एक्सेस छोड़ दिया। राजभवन इस बदलाव को तुरंत पूर्ववत करने में सक्षम था। अगर मेरा अकाउंट कभी भी हैक होता है तो परमेश्वर मुझे इस तरह के दयालु दिल वाला हैकर दे।’
- Advertisement -