-
Advertisement
जम्मू-कश्मीर: आतंकी से रिश्तों के आरोप में DSP गिरफ्तार; 6 दिन की हिरासत में
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी (DSP Of Jammu Kashmir Police) शेख आदिल मुश्ताक को आतंकवाद के एक आरोपी से रिश्तों (Close Relationship With A Terrorist) का आरोप लगा है। आरोप है कि शेख आदिल मुश्ताक ने आतंकवाद के आरोपी की गिरफ्तारी से बचने में मदद की और मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी को ही फंसाने की कोशिश की थी। गुरुवार को शेख आदिल के घर जब पुलिस पहुंची तो वह कूदकर भागने लगे, लेकिन दबोच लिया गया।
अधिकारी पर आतंकवादी की मदद के अलावा भ्रष्टाचार (Accused of Corruption) के भी आरोप हैं। शेख आदिल को गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां उसे 6 दिन की हिरासत में रखने का आदेश दिया गया। सूत्रों का कहना है कि आतंकवाद के आरोपी के फोन की जांच से यह पता चला कि शेख आदिल मुश्ताक लगातार उसके संपर्क में बने हुए थे। आतंकी को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था और फिर लंबी जांच के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ।
आतंकी को किए 40 कॉल
एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि आदिल मुश्ताक ने टेलीग्राम ऐप से करीब 40 कॉल आतंकी (Made 40 Calls Using Telegram App) को किए। वह आतंकवादी को बता रहे थे कि कैसे गिरफ्तारी से बचा जा सकता है। इसके अलावा एक अधिकारी को भी फंसाने की कोशिश की थी, जो आतंकवादी के खिलाफ एक केस की जांच कर रहे थे। डीएसपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ तकनीकी सबूत मिले हैं और पैसों के लेन-देन (Money Transfer) की बात भी पता चली है। पुलिस का कहना है कि आदिल ने आरोपी से 5 लाख रुपये भी लिए थे। वह आतंकवादी मुजम्मिल जहूर के साथ लगातार संपर्क में थे, जिसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक बैंक खाता खुलवाया था, ताकि लश्कर की फंडिंग मैनेज कर सके।
यह भी पढ़े:बारामूला में मार गिराए दो आतंकी, अनंतनाग में चौथे दिन ऑपरेशन जारी