- Advertisement -
पुंछ। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा पेश आया। यहां आसमानी बिजली गिरने की घटना में दो लोगों की मौत (Death) हो गई। मंगलवार को ऊंचाई पर स्थित मैदानी क्षेत्र में बिजली गिरने से यह हादसा हुआ। यह हादसा उस समय पेश आया जब ये दोनों अपने मवेशियों के लिए एक पहाड़ी पर चारा काट रहे थे। अधिकारियों द्वारा इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह घटना मंगलवार तड़के सुरानकोटे तहसील के ढोक गमसार क्षेत्र में हुई।
पुलिस ने बताया कि जिस इलाके में यह हादसा पेश आया है, वह काफी दूर है। मोहरा बचई के चौकीदार ने उन्हें इस संबंध में सूचित किया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद इशाक और जरीना अख्तर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह मोहम्मद इशाक और जरीना अख्तर अपने मवेशियों के लिए चारा काट रहे थे, तभी आसमानी बिजली उन पर आकर गिरी। बिजली गिरने से दोनों बुरी तरह से झुलस गए। दूरदराज का इलाका होने की वजह से जब तक इन दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, दोनों की मौत हो चुकी थी।
- Advertisement -