-
Advertisement
ऑपरेशन We Care: जम्मू पुलिस ने दिखाई दरियादिली; मैक्लोडगंज से मंगाई कैंसर पीड़िता की दवा
मैक्लोडगंज/जम्मू। पूरे देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच जम्मू पुलिस (Jammu Police) की ओर से लॉकडाउन में आम लोगों की मदद के लिए ऑपरेशन ‘we care’ चलाया जा रहा है। इसी के तहत जम्मू पुलिस ने दरियादिली का नमूना पेश करते हुए शहर की एक कैंसर पीड़ित महिला के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मैक्लोडगंज से दवाई मंगवाई। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू स्थित ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने जम्मू पुलिस द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम वी केयर फार यू के नोडल ऑफिसर रघुबीर चौधरी से संपर्क किया कि उसकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है और हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज इलाके में स्थित डॉक्टर डोलमा क्लीनिक से उसे दवाई मंगवा दें।
यह भी पढ़ें: Corona का खौफ: Quarantine पूरा नहीं किया तो बाप ने की बेटे की हत्या
इस सन्देश के साथ ही उस शख्स में डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन स्लिप, अपना पता और फोन नंबर भी भेजा था। इस सन्देश के मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई क्योंकि पीड़ित महिला के पास कुछ दिन की ही दवाई बची थी और जम्मू पुलिस ने तुरंत हिमाचल प्रदेश पुलिस से संपर्क कर मैक्लोडगंज से यह दवाई मंगवाई। पुलिस द्वारा बताया गया कि यह दवाई पहले मैक्लोडगंज से पठानकोट और फिर वहां से जम्मू के कठुआ पुलिस के पास पहुंची जहां से फिर यह दवाई जम्मू पहुंची। इसके बाद गुरूवार को यह दवा अंबिका कॉलोनी में रहने वाले संधु परिवार को सौंप दी गई।