Home » देश-दुनिया » भारी बारिश-भूस्खलन : Jammu-Srinagar Highway बंद, अमरनाथ यात्रा भी रोकी
भारी बारिश-भूस्खलन : Jammu-Srinagar Highway बंद, अमरनाथ यात्रा भी रोकी
Update: Monday, July 31, 2017 @ 3:15 PM
जम्मू। भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया है, जिसके कारण यातायात में काफी दिक्कतें आ रही हैं। बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। जम्मू के रामबन इलाके में तीन स्थानों को अवरुद्ध कर दिया गया, साथ ही अमरनाथ यात्रा यात्रा भी पेड़ा में रोक दी गई है। उधमपुर में भारी बारिश के बाद नेशनल हाईवे पानी से भर गया है।

पुलिस ने बताया कि पंथयाल, मेहर, सीरी में भूस्खलन की वजह से राजमार्ग को बंद किया गया है। लोग रास्ता साफ करने का काम कर रहे हैं।
अमरनाथ यात्रा भी बंद कर दी गई है। इसे तब तक चालू नहीं किया जाएगा जब तक वाहनों का आवागमन ठीक तरह से न हो। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। बता दें कि रविवार को ही पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए करीब 300 श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 2.52 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। 40 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को प्रारंभ हुई थी। इसका समापन 7 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा।