- Advertisement -
श्रीनगर। कश्मीर के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जिससे आम जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है। वहीं, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। इसे बड़े वाहनों के लिए खोलने का प्रशासन प्रयास कर रहा है।
गौर हो कि तीन दिन पहले कश्मीर के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई थी। इसके बाद दो दिन मौसम में सुधार जरूर हुआ, लेकिन शनिवार देर रात फिर से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जिससे इलाके में ठंड बढ़ी है। श्रीनगर में भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग (weather department) ने कश्मीर में 13 नवंबर तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है। वहीं, श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर डा. शाहिद इकबाल चौधरी का कहना है कि बिजली के ढांचे को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। उम्मीद है जल्दी ही बिजली व्यवस्था बहाल हो जाएगी।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें…
- Advertisement -