-
Advertisement
अच्छी खबर : Himachal में जनधन खाता धारक महिलाओं को 500 रुपए मिलने शुरू
शिमला/धर्मशाला। कोरोना वायरस के शोर के बीच जनधन खाता धारक महिलाओं (Jan Dhan account holders women) के लिए सुकून देने वाली खबर सामने आ रही है। जनधन खाता धारक महिलाओं को अप्रैल 2020 से तीन माह के लिए 500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इस राशि की पहली किश्त की अदायगी आज से शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की घोषणा के तहत यह राशि जनधन खाता धारक महिलाओं को दी जा रही है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में यूको बैंक में ऐसे खातों की संख्या 91 हजार 600 बताई गई है।
Tags