Home»शिमला • Latest News» लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के 10 जिलों में 3 मार्च को सजेगा जनमंच
लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के 10 जिलों में 3 मार्च को सजेगा जनमंच
Update: Saturday, February 23, 2019 @ 8:37 PM
- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों (LokSabha Election) से पहले प्रदेश की जयराम सरकार (Jairam Government) का अंतिम जनमंच (Janmanch) 3 मार्च को सजेगा। यह सरकार का 13वां जनमंच कार्यक्रम प्रदेश के 10 जिलों में होगा। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने इसके लिए 10 मंत्रियों की ड्यूटी (Duty)लगा दी है। बता दें कि अगले माह लोकसभा चुनावों के चलते आचार संहिता (Code of Conduct)भी लागू होगी। इसी के मद्देनजर तीन मार्च का यह जनमंच चुनावों से पहले का अंतिम जनमंच होगा।
उल्लेखनीय है कि अब तक हुए जनमंच कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार के मंत्रियों ने अधिकांश शिकायतों का निपटारा ऑन द स्पॉट किया है। प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा आयोजित जनमंच कार्यक्रम में खर्चे का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। लोकसभा चुनावों के बाद होने वाले जनमंच कार्यक्रमों में सीएम जयराम ठाकुर जिला मुख्यालयों में जनता की समस्याएं सुनेंगे। सीएम ने गत विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन को अवगत करवाया था कि वे जिला स्तर पर होने वाले जनमंच कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे। बताया गया कि जिला स्तरीय इस कार्यक्रम के लिए महीने में चार जिलों को कवर करने का प्रस्ताव है।
तीन मार्च को होने वाले जनमंच कार्यक्रम में बागबानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर चंबा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर घुमारवीं, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज अर्की, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ऊना, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी शिलाई, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ठियोग, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार जसवां-परागपुर, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर बल्ह, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर नादौन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल कुल्लू में जन समस्याएं सुनेंगे।