- Advertisement -
ऊना। गगरेट विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में 3 नवंबर को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा करेंगे। यह जानकारी डीसी ऊना संदीप कुमार ने आज यहां दी। संदीप कुमार ने कहा कि जनमंच में 10 ग्राम पंचायतों जोह, सलोह बैरी, गनु मंडवारा, बबेहड़, चलेट, मावा कोहलां, अंबोया, घनारी, दियोली तथा संघनई के निवासियों की जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निपटारा प्री-जनमंच गतिविधियों में करने का प्रयास किया जा रहा है और जिन समस्याओं का निपटारा नहीं हो पाएगा, उन्हें रविवार के दिन जनमंच कार्यक्रम (Janmanch Programe) में ले जाया जाएगा। संदीप कुमार ने कहा कि जनमंच के दिन भी चयनित 10 पंचायतों के लोग 3 नवंबर को सुबह पंजीकरण कराने के बाद अपनी समस्याएं मुख्यतिथि के सामने रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए कलस्टर में चुनी गई 10 पंचायतों के निवासियों को पंजीकरण में प्राथमिकता दी जाएगी और जनमंच में उनकी समस्याएं सबसे पहले सुनी जाएंगी।
- Advertisement -