- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार का जनमंच कार्यक्रम कल शिमला जिला के नारकंडा और हमीरपुर जिला के नादौन में सजेगा। जिसमें लोगों की समस्याओं का निदान होगा। रविवार को नारकंडा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वीरगढ़ में जनमंच की अध्यक्षता शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे यहां कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसी तरह से नादौन के साथ लगते सेरा गांव में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के मंत्री महेंन्द्र ठाकुर करेंगे। इसको लेकर एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने नादौन पहुंच कर पुलिस कर्मियों को जनमंच को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। नादौन में आयोजित जनमंच से क्षेत्र की दस पंचायतों को लाभ होगा। जिनमें कोहला, कलूर, मझियार, अमलैहड़, भदरोल, गौना करौर, किटपल, बसारल, बटराण तथा साथ लगती पंचायतों के लोग अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हें।
नारकंडा में आयोजित जनमंच में ग्राम पंचायत किरटी, शमाथला, मंगसू, कोटगढ़, मैलन, जरोल, खनेटी, मधावनी, नगर पंचायत नारकण्डा, सिहल नारकंण्डा, जदून की पंचायतों के लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लाभान्वित होंगें। डीसी ने स्थानीय लोगों से आह्वान किया है कि जनमंच कार्यक्रम में बढ़.चढ़ कर भाग लें और अपनी समस्याओं को घरद्वार पर त्वरित निवारण करवाएं।
- Advertisement -