- Advertisement -
नई दिल्ली। जी-20 सम्मेलन के लिए जापान के ओसाका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की। इस द्विपक्षीय बैठक में मुख्यत चार मुद्दों ईरान, 5 जी, रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। ट्रंप ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली जीत के लिए बधाई भी दी।
PM @narendramodi and @POTUS held talks on the sidelines of the #G20 Summit in Osaka.
Both leaders discussed various bilateral and global issues. @realDonaldTrump pic.twitter.com/XXpFzOLKsZ
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2019
भारत-अमेरिका की द्विपक्षीय बैठक के बाद इसमें जापान भी शामिल हुआ, जिसमें तीनों देशों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र को लेकर चर्चा की। इस त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने जापान, अमेरिका और भारत को ‘जय’ (JAI) बताया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘जय’ का मतलब ‘जीत’ है।
Committed to a better future.
Meeting of JAI (Japan-America-India)Trilateral takes place in Osaka.
PM @AbeShinzo welcomes the leaders. @POTUS congratulates Prime Ministers Modi and Abe for their electoral victories.
PM Modi highlights the importance India attaches to JAI. pic.twitter.com/IBjkzFuTKY
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘हम लोकतंत्र और शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मंत्र सबका साथ-सबका विकास है। हम मेक इन इंडिया के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। भारत के प्रति प्यार जताने के लिए आपका आभारी हूं।’ बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘हम अच्छे दोस्त हो गए हैं, हमारे देशों में इससे पहले कभी इतनी नजदीकी नहीं हुई। मैं यह बात पूरे भरोसे से कह सकता हूं। हम लोग कई क्षेत्रों में खासकर रक्षा क्षे त्र में मिलकर काम करेंगे। आज हमलोग कारोबार के मुद्दे पर भी बात कर रहे हैं।’
BRICS leaders met in Osaka, on the sidelines of the #G20 Summit.
In his remarks, PM @narendramodi spoke about strengthening WTO, fighting protectionism, ensuring energy security and the need to work together to fight terrorism. pic.twitter.com/c5QRoekSRg
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2019
- Advertisement -