- Advertisement -
मुंबई। बिग बॉस 12 इस समय एक नया मोड़ ले चुका है जो कि काफी दिलचस्प है। अनूप-जसलीन की फेमस जोड़ी जुदा हो चुकी है, जसलीन घर के अंदर है तो अनूप सीक्रेट रूम में उन पर नजर बनाए हुए हैं। अनूप के जाते ही जसलीन काफी ओपन नजर आ रही हैं। जसलीन को शिवाशीष के साथ ज्यादा देखा जा रहा है। यह दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ बैठे रहते हैं और बातें करते रहते हैं। इन दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ रही हैं जो कि अनूप भी देख रहे हैं।
शिवाशीष जसलीन और अनूप के रिश्ते को लेकर बात करते हुए भी नजर आए। शिवाशीष ने जसलीन से कहा कि रिश्ते से जुड़ी बातें शो के बाद पूछूंगा तो जसलीन ने भी कहा कि शो के बाद सब कुछ बताऊंगी। बहुत सी बातें हैं। अब इस बात का क्या मतलब है ये तो वही जानती हैं लेकिन इस सब से अनूप-जसलीन के रिश्ते पर कुछ न कुछ इफेक्ट जरूर पड़ने वाला है।
- Advertisement -