- Advertisement -
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला के जसप्रीत पॉल ने 43 दिनों तक चली साइकिल प्रतियोगिता में देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। जसप्रीत पॉल की इस उपलब्धि पर प्रतियोगिता (Competition) का आयोजन करवाने वाली कंपनी जसप्रीत को एक लाख कीमत वाली साइकिल इनाम में देगी। बता दें कि फॉयर फोक्स कंपनी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय वर्चुअल साइकलिंग प्रतियोगिता (National Virtual Cycling Competition ) में मंडी शहर के जसप्रीत पॉल पूरे देश में अव्वल रहे हैं। इससे पहले डिस्कवर कैटागिरी में जसप्रीत नंबर एक पर रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को मिले लाइक के आधार पर कंपनी ने अंतिम परिणाम कर दिया है और जसप्रीत को ऑल ओवर विजेता (winner) घोषित किया है।
40 वर्षीय जसप्रीत पाल ने फायर फॉक्स फायर स्ट्रॉम 2021 साइकलिंग प्रतियोगिता में एक जनवरी से 12 फरवरी तक भाग लिया था। जसप्रीत 8269 अंक लेकर प्रथम रहे। सतपाल सिंह व राजिंद्र कौर के बेटे जसप्रीत पेशे से फोटोग्राफर हैं। जसप्रीत पॉल ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने डिस्कवरर कैटागिरी (Discoverer Category) चुनी थी। छह सप्ताह में छह राउंड तय किए गए थे। पहला सप्ताह में 100 किमी. 25-25 किमी. की दो राइड मिनीमन थी। दूसरे सप्ताह में 115 किमी. 30 किमी. दो राइड। तीसरे सप्ताह में 130 किमी. 60 किमी. की एक लोंग राइड। चौथे राउंड में 150 किमी. 75 किमी. का एक राइड। पांचवें राउंड में 175 किमी. 50-50 किमी. के तीन राइड थे। छठे राउंड में 200 किमी. था इसमें दो राइड 60 किमी. के थे। उन्होंने कुल 1937 किमी. साइकलिंग इस दौरान की। 121 घंटे 38 मिनट तक साइकिल चलाई ओर 76036 मीटर एलीवेशन पूरे किए। इसके अलावा 100 किमी. की सेलिर्वेशन राइड थी। यह राइड मंडी, पद्दर, घटासनी, झटिंगरी, डायनापार्क, कटिंडी, कमांद, स्कोर, मंडी होते हुए पूरी की थी।
- Advertisement -